111+ Sad Shayari in Hindi: Best Dukh bhari Shayari in Hindi

नमस्ते मेरे दोस्तों! स्वागत है आपका Shayaridp। आज हम आपके लिए खास प्रकार की शायरी लाए हैं जो कि है, Sad Shayari in Hindi। ज्यादातर लोग इस तरह की शायरी तब ढूंढते हैं, जब वो लोग किसी बात से परेशान या दुखी होते हैं। लेकिन आजकल के नौजवान सैड शायरी तभी ढूंढते हैं जब उन्हें उनके प्यार ने धोखा दे दिया हो और वो मायूस हो गए हों। अपने दुख को व्यक्त करने के लिए, सैड शायरी का उपयोग करना एक उचित माध्यम है ताकि आप अपने दोस्तों को बता सकें कि आप कितने दुखी हैं।अगर आपको छोटी शायरी पसंद है तो आप कोशिश कर सकते हैं दो लाइन सैड शायरी, जिन्हे आप कॉपी कर सकते हैं, हमारी वेबसाइट से आसानी से।

गम बहुत है
खुलासा कौन करे
मुस्कुरा देता हूँ यूँ ही
तमाशा कौन करे…..!!😞😞

तुझसे दूर रहकर
कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने
ना होंठ हिले
फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने….!!🥺😔🥺

खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है…!!!🥺🥺

बिना देखे भी आँखें बग़ावत कर ही देती हैं…
ये दुनिया हर दम इतनीं अच्छी नहीं दिखती…!!🥺🥀

रात को कह दो कि ज़रा धीरे से गुजरे,
काफी मिन्नतों के बाद
आज दर्द सो रहा है…….!!😔💔

जिंदा व्यक्ति को गिराने में
और मरे हुए व्यक्ति को उठाने में
गजब की एकता दिखाते हैं लोग….!!🥀🥀

कहीं पर ग़म कहीं सरगम
ये कुदरत के ही तो नज़ारे है,,
प्यासे तो वो भी रह जाते हैं घर
जिनके दरिया किनारे होते हैं…..!!🥺🥀

क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हँसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती हैं…. !!😔💔

कहने को सब मेरे अपने ही थे,
किसी ने गम दिया तो किसी ने साथ,
बहुत कुछ होता रहा,
मैं देखता रहा सब कुछ बस
चुपचाप……!!🥺😔🥺

क्या होगा अगर सब बताने लग जाएंगे
तेरे सर की झूठी कसम खाने लग जाएंगे
अगर मैं बताने पे आ गया
अपने इश्क के किस्से तो
ये सारे लड़के मेरे पांव दबाने लग जाएंगे….!!😔🥺

दिल टूटा, आँखें नम,
फिर भी मुस्कुराने का दम ख्वाब बिखरे,
रास्ते खामोश,
ये इश्क का दर्द है बेहिसाब…..!!🥺😔🥺

बड़े अजीब रंग हैं अय जिन्दगी तेरे
कब बदल जाएँ कुछ पता नहीं चलता
खुशियों की डगर में दर्द के काटें
अक्सर मिल जाते पता नहीं चलता….!!🥺😔

तुम बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे…
तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे ….!! 🥀🥀

वक़्त ने तो कई रूपों की मांग की थी।
पर व्यक्तित्व एक क़िरदार पर अड़ा रहा ….!! 💔🥺

बुरा तो तब लगता है
जब हम एक ही इंसान से बात करना चाहते हो
और वो हमे इग्नोर करता है….!!🥺🥀

आरजू क्यूँ करु कि तुम मुझे चाहोगे उम्र भर..!!
इतना ऐतबार काफी है कि मुझे
भुल नहीं पाओगे उम्र भर..🥺😔

वापस ले आया डाकिया चिट्ठी मेरी
बोला पता सही था मगर लोग बदल गए है🥺😔

मुद्दतें लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर,
तैयार हुआ तो मौसम बदल चूका था!🥺🥀

अकेले जीना सीख लिया है मैंने
क्या पता कब कोई साथ छोड़ दे ।🥺😔🥺