151+ 2 Line Sad Shayari: Short and Sad Shayari in 2 lines

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की,
खामोश क्यों हो….!!😔💔

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूं,
बातें भूल भी जाऊं पर
लहजे याद रखता हूं…..!!😢🥺😔

105+ Sad Love Shayari: Soulful love sad shayari

पहले दिन गुजर जाते थे,
बात खत्म नहीं होती थी,
अब दिन खत्म हो जाते हैं
बात शुरू ही नहीं होती..😔🥀

जो प्रेम में होते हैं,
वो छल नहीं समझ पाते,
जो प्रेम में छल कर रहे होते हैं
वो प्रेम नहीं समझ पाते…!🥺🥀‍🩹

141+ Breakup sad shayari in English & Hindi

मेरी आंखें भी मुझसे एक दिन ये कह देगी
ख्वाब उसके ना देखा करो
हमसे अब रोया नहीं जाता…..!!🥀💔

बेचैन कर रखा हैं तेरी यादों ने
या तो मिल जाओ…
नही तो आकर मार जाओ….!!😭😔💔

111+ Sad Shayari in Hindi: Best Dukh bhari Shayari in Hindi

रात को कह दो कि ज़रा धीरे से गुजरे,
काफी मिन्नतों के बाद
आज दर्द सो रहा है…….!!😔💔

बुरा तो तब लगता है
जब हम एक ही इंसान से बात करना चाहते हो
और वो हमे इग्नोर करता है….!!🥺🥀

101+ Sad Shayari in English: Alone sad shayari english mein

A clarity that hurts you is better
than the hopeful confusion,
that holds you.🥺💔

Behind every sweet smile,
there is a bitter sadness that
no one can ever see and feel….!!🥀🥀

131+ Sad Shayari for boys | Alone sad boys shayari

तेरे बगैर किसी और को देखा नही
मैंने, सूख गया वो तेरा गुलाब
मगर फेंका नही मैंने।।….💔🥺

नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे
बस अब अकेले रो लेंगे,
और रो के सो लेंगे…!!💔🥀❤️‍

121+ Sad Shayari for girls: Copy very sad girl shayari

गम बहुत है
खुलासा कौन करे
मुस्कुरा देता हूँ यूँ ही
तमाशा कौन करे…..!!😞😞

तुझसे दूर रहकर
कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने
ना होंठ हिले
फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने….!!🥺😔🥺