131+ Sad Shayari for boys | Alone sad boys shayari

Hey Boys! Welcome to the Shayaridp. When the boys feel sad, they cannot express their emotions directly to others. There is one best option to share their sad feelings in front of friends, and that is dard bhari shayari. Today, we can share some sad shayari for boys, which you can read, copy and use anywhere. You can copy these shayari and use them on social media in your bio profile, status, and posts, and also share on WhatsApp messages with your friends to tell them how much you feel sad. If you have a breakup with your partner, then you can try breakup wali sad shayari to reduce your sad feelings.

Sad Shayari for Boys

तेरे बगैर किसी और को देखा नही
मैंने, सूख गया वो तेरा गुलाब
मगर फेंका नही मैंने।।….💔🥺

नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे
बस अब अकेले रो लेंगे,
और रो के सो लेंगे…!!💔🥀❤️‍

थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगता है
तो मैं इजहार नहीं करता…!!!🩹😢

दुआ ये है मेरी कि दर्द तुम्हारा हर कम हो जाये…,
चाहे हर बार दर्द से,
मेरी आँखें नम हो जाये….!!‍🩹😢⛓

ये करवटों के सिलसिले
कभी खत्म हो न पाएंगे…,
तेरे बिन हम दिलजले
कभी चैन नहीं पाएंगे…..!!🥺🥀

छन से टूट के कुछ बिखर गया।
रात आंख में ख़्वाब मर गया।
उस पल के बाद कुछ बचा नही,
कहने को एक था पल गुज़र गया….!!💔🥺

उम्मीदों में बस तेरे नामोनिशां ….
बाकी अब तू कहीं नहीं…
बेवजह सी वजह बनकर
सक़ी अब तू कहीं नहीं…!!!😭😔💔

सरे राह कुछ भी कहा नहीं
कभी उसके घर भी गया नहीं
मैं जन्म जन्म उसी का हूं
उसे आज तक ये पता नहीं….!!😔🥺🥀

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की,
खामोश क्यों हो….!!😔💔

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूं,
बातें भूल भी जाऊं पर
लहजे याद रखता हूं…..!!😢🥺😔

तेरी सरज़मीं से ही मेरी हस्ती है बनी…,
तुझसे जो मैं बिछडा…
दफ़्न होने को भी कहीं ज़मीं ना मिली…!!🥺🥺

टूटे हुए काच की तरह चकनाचूर हो गया,
किसी को लग न जाऊ
इसलिए सबसे दूर हो गया…..!!🥺🥀

तरस ना खाया कोई
बर्बाद किया है किश्तों में मुझे
ग़ैरों की ये खता नहीं
बर्बाद किया है रिश्तों ने मुझे…..!!💔💔

हक़ीक़तें भुला सकूँ मैं ऐसा
कोई ख़्वाब दें दो
या हक़ीक़तें ही छुपा लूँ मैं
ऐसा कोई नक़ाब दे दो…..!!💔🥀

सब हैं दुर मुझसे कोई पास नहीं है
किसको सुनाऊँ मैं ग़म कोई ख़ास नहीं है…!!😔😔

अच्छा है कि दिल के जख्म दिखते नही,
वरना आधी दुनिया जख्मी नज़र आती…!!🥺😔

मत पढ़ो तुम मोहब्बत की पढ़ाई
इसमें ख़िताब बड़े ही ख़राब मिलेंगे
हक़ीक़त ना मिलेगी तुम्हें देखने को
इश्क़ में तुम्हें बस ख़्वाब मिलेंगे……!!😥😥

लावारिस पड़े हैं हम
उसके ख़यालों में
उसने अपनाया भी हमें
तो ठुकराने के लिए….!!😥😥

क्यों टकरा जाते हैं वो लोग
जिनका कोई मेल नहीं होता
बेपनाह दर्द ही मिलता है
जिसका कोई अंत नहीं होता……!!🥺🥀

कैसे किसी और को दिल में बसाऊ,
कैसे किसी और से प्यार जताऊ.
इस दिल पर तो तेरा नाम लिखा है
इस नाम को दिल से कैसे मिटाउ……!!🥺🥺